09/11/2022,बागेश्वर: जनता दरबार में पांच शिकायतें वर्चुअल आई जबकि 28 लोग समाधान के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। समयबद्ध तरीके से शिकायतों का समाधान करेंगे। ऐसा नहीं होने पर लापरवाह अधिकारी नपेंगे।
डीएम ने सुनीं समस्याएं
सोमवार को लगभग दो वर्ष के बाद कलक्ट्रेट सभागार पर जनता दरबार आयोजित हुआ। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने समस्याएं सुनीं। लेटी गांव के गोविंद सिंह ने लेटी-गिरेछीना सड़क की धीमी गति, शीशाखानी सड़क में कटी नाप भूमि का मुआवजा मांगा। डीएम ने एक माह के भीतर सर्वे कर मुआवजे का भुगतान करने के निर्देश लोनिवि को दिए। इसके अलावा लेटी गांव में झूलते विद्युत तार और जीर्णशीर्ण पोल बदलने की मांग की।
पानी, सड़क, अतिक्रमण की समस्या उठाई
पनीराम ने क्षतिग्रस्त बैसानी-अमगढ़ पेयजल योजना से पानी नहीं मिलने की शिकायत की। जलसंस्थान को वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए। मेहनरबू्ंगा के पूरन सिंह ने बताया कि पेयजल नहीं मिल रहा है। ज्वालादेवी वार्ड के गजेंद्र सिंह टाकुली ने लोनिवि के समीप अतिक्रमण पर कार्रवाई की मांग की। डीएम ने एसडीएम को निरीक्षण के निर्देश दिए। आनंद सिंह ने बैजनाथ अमस्यारी सड़क की मरम्मत कराने को कहा।
1913 में बना था बागेश्वर का पहला झूला पुल, 100 वर्ष पुराने हैं जिले के तीन झूला पुल
ऑनलाइन भी दर्ज हुई शिकायतें
वहीं, इस दौरान ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज की गईं, जिसके जरिए चौगांवछीना के विजय कुमार ने सड़क, बिजली के झुलते तार, कपकोट के तनुज तिरूवा ने कपकोट के वार्ड दो में भूमि कटाव, सुरक्षा दीवार, बंदरों का आतंक, मटेला के ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह ने नदी के ऊपर बन रहे पुल आदि समस्याएं रखीं।
दरबार में ये लोग भी थे मौजूद
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट आदि उपस्थित थे।