22/10/2022, बागेश्वर: दीपावली पर्व को देखते हुए तहसील प्रशाासन, पुलिस तथा खाद्य विभाग की टीम ने नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में औचक छापेमारी की। इस दौरान चार दुकानदारों को साफ-सफाई नहीं रखने पर नोटिस जारी किया, जबकि दो खुली मिठाई के सेंपल जांच के लिए लिए गए।
एसडीएम हरगिरी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार व अभिहीत अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा ने शनिवार को खाद्य आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देश पर दुग बाजार, कांडा रोड, चौक बाजार स्थित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने खाद्य कारोबारियों को निर्देश दिए कि वह पर्व को देखते हुए विशेष सावधानी बरतें। एक्सपायरी सामग्री को कतई न बेचे। इस दौरान चार खाद्य कारोबारियों को नोटिस जारी दिए। दो खाद्या सामग्री के नमूने लिए। जांच के लिए रुद्रपुर भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।