अबेकस प्रशिक्षण के तृतीय दिवस पर तीनों ब्लॉकों के 30 शिक्षकों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट चक्षुषपति अवस्थी ने कहा कि प्रशिक्षण का लाभ स्कूलों तक पहुंचाएं तभी प्रशिक्षण सफल माना जाएगा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण संयोजक डॉ विवेक पांडे ने बताया कि यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बाद का निपुण भारत के लक्ष्य मूलभूत गणितीय दक्षताओं के को पूरा करने में सहायक होगा. अबेकस द्वारा जोड़ना घटाना गुणा एवं भाग की संक्रियाओं को हल कराया जा रहा है. इससे विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि उत्पन्न होगी . इससे बच्चों में एकाग्रता स्मरण शक्ति, आत्मविश्वास और समस्या का समाधान जैसे कौशल का विकास होगा. इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र अकोला, प्रीमावरी डॉक्टर, केएस रावत, संदीप जोशी, डॉक्टर दयाशंकर, केदार मेहता, सतीश कांडपाल, संगीता पाठक, बीना तिवारी, विद्या पंत, हरीश उपाध्याय, पायल जोशी, बबीता नौटियाल और संजय पंत आदि मौजूद रहे.
Tushar Kandpal
संपादक