08/11/2022, बागेश्वर: जिले में कार्तिक पूर्णिमा धूमधाम के साथ मनाया गया। रात को चंद्रग्रहण होने के कारण लोगों ने पूजा-अर्चना कार्यक्रम समय पर पूरे कर लिए। सुबह सरयू स्नान के बाद लोगों ने बागनाथ समेत अन्य मंदिरों में जल चढ़ाया। गरुड़ तहसील के लिंगनाथ मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। लोगों ने मंदिर में मक्खन व दूध आदि अर्पित किया।
कार्तिक पूर्णिमा पर मंगलवार को सुबह से बागनाथ मंदिर में लोगों की भीड़ जुटने लगी। गंगा स्नान के बाद लोगों ने सुख संमृद्धि की कामना के साथ पूजा अर्चना की। गरुड़ तहसील के दूरस्थ क्षेत्र गैरलेख के लिंगनाथ मंदिर में लगा भव्य मेला लगा। मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना की। लिंगनाथ को मक्खन और दूध अर्पित किया। इस मंदिर में पूरे कत्यूर घाटी आते हैं। पंडित गिरीश तिवाड़ी, जगदीश तिवाड़ी, गोपाल दत्त, हरीश तिवाड़ी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को यहां मक्खन व दूध चढ़ाने का विशेष महत्व है। इससे खेती किसानी के साथ पशुपालन में भी बढ़ोत्तरी होती है। इसके अलावा गुरुद्वारे में गुरुनानक जयंती मनाई गई। गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष किशन सोनी ने सभी को पर्व की बधाई दी।