बागेश्वर– 81 यूके एनसीसी बटालियन ने एनसीसी ए, बी तथा सी प्रमाण पत्र की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रेती ने परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ए प्रमाण पत्र की परीक्षा 19 व 20 फरवरी को जिले के आठ केंद्रो में सम्पन्न होगी। बताया की एनसीसी बी प्रमााण पत्र की परीक्षा 25 व 26 फरवरी को महर्षि विद्या मंदिर बागेश्वर में सम्पन्न होगी। जबकि एनसीसी सी प्रमाण पत्र की परीक्षा 12 व 13 मार्च को महर्षि विद्या मंदिर में संपन्न होगी।
Tushar Kandpal
संपादक