बागेश्वर ::- उपवा के तहत पुलिस लाइन बागेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं,पुलिस कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए किया गया एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन।
उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसियेशन
(UPWWA) की अध्यक्षा डॉ.अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से पुलिस परिवार के कल्याण,विकास के लिए नए नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को निधि श्रीवास्तव जिला अध्यक्षा उपवा के दिशा-निर्देशन में पुलिस लाईन बागेश्वर में पुलिस कार्मिकों के परिजनों/पुलिस कार्मिकों के बेहतर/अच्छे स्वास्थ्य के लिये नि:शुल्क मेडिकल हैल्थ चैक-अप कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसमें डॉ. हरीश पोखरिया (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं डॉ.रवि श्रीवास्तव की टीम द्वारा पुलिस परिवार/पुलिस कार्मिकों को बेहतर अच्छे स्वास्थ्य के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी चिकित्सकीय परामर्श दिये गये। साथ ही मानसून बारिश के दौरान होने वाली बिमारियों से बचाव के बारे में बताया गया। मेडिकल कैम्प में रूटीन चैक-अप के साथ-साथ बीपी, शुगर आदि को चैक किया गया एवं परीक्षण के उपरान्त पायी गयी बीमारियों, समस्याओं के उपचार के लिए दवाईयां, उचित चिकित्सकीय परामर्श दिये गये।
कैम्प में कुल 55 पुलिस परिवार/कार्मिकों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए मेडीकल परीक्षण करवाया गया । पुलिस परिवार द्वारा इस प्रकार के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में उपवा अध्यक्षा का आभार व्यक्त किया गया।
Tushar Kandpal
संपादक