04/11/2022, बागेश्वर। शिक्षा विभाग के तत्वावधान में यहां आयोजित जिला स्तरीय खो-खो व बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। खो-खो में बागेश्वर जोन का दबदबा रहा। अव्वल रहे खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अव्व्ल रहे खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जीआईसी खेल मैदान में शुक्रवार को खेले गए अंडर 14 सब जूनियर बालक वर्ग में बागेश्वर जोन विजेता व गरुड़ उपविजेता रहा। इसी तरह बालिका वर्ग में बागेश्वर विजेता व बनलेख उपविजेता, अंडर 17 बालक में बागेश्वर विजेता व कपकोट जोन उप उप विजेता, बालिका में बागेश्वर विजेता तथा कपकोट उप विजेता, अंडर 19 सीनियर बालक सग में बागेश्वर विजेता तथा गरुड़ उप विजेता, बालिका वर्ग में कपकोट विजेता तथा बागेश्वर जोन उपविजेता इसी तरह बाक्सिंग में अंडर 17 में कमल थापा, रितिक कुमार, पवन दानू विजयी रहे। बालिका वर्ग में पायल, काजल, गरिमा, कविता, रोशनी पूजा, दिव्या, प्रियंका विजेता रहे। अंडर 19 बालक वर्ग करन, मनोज तथा बालिका वर्ग में उपा, पायल, बीना,सपना, हिमानी आदि विजेता रहे। कार्यक्रम संयोजक दीप चंद्र जोशी ने बताया क बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देहरादून व ऊधमसिंह नगर में आयेाजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला समन्वयक कमलेश तिवारी ने प्रतियोगिता की सफलता के लिए सभी के प्रति आभार जताया। संचालन संजय टम्टा ने किया। इस मौके पर गोपाल मेहता, प्रताप रावत, राजेंद्र पूरा, पूनमा आर्या, हेमलात लोहनी, निर्मला पांडे आदि रहे।