बागेश्वर। हिमालयी क्षेत्र से सटे लीती इलाके में पिछले चार दिन से बीएसएनएल की संचार सेवा ठप है। संचार सेवा बाधित होने से इलाके के लोग बेहद परेशान हो गए हैं। सूचनाओं का आदानप्रदान नहीं कर पा रहे हैं। लीती महिला मंगल दल ने बीएसएनएल के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के साथ ही उपभोक्ता फोरम में वाद दायर करने की चेतावनी दी है।
पिथौरागढ़ जिले की सीमा से सटे लीती क्षेत्र में पिछले चार दिन से बीएसएनएल की संचार सेवा काम नहीं कर रही है। इस इलाके में संचार सुविधा का एकमात्र साधन बीएसएनएल है। सरकारी कंपनी की संचार सेवा अक्सर खराब रहती है। सीमांत में रहने वाले लोग सूचनाओं का आदानप्रदान तक नहीं कर पाते हैं।
लीती महिला मंगल दल की अध्यक्ष धना कोरंगा ने बीएसएनएल की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि हमेशा बीएसएनएल की सेवा में व्यवधान आता रहता है। कभी भी नियमित रूप से संचार सेवा काम नहीं करती है। विभाग के सामने मामला उठाया जा चुका है, लेकिन कंपनी के अधिकारी इलाके के लोगों को नियमित संचार उपलब्ध कराने के प्रति गंभीर नहीं है। महिला मंगल दल के नेतृत्व में बीएसएनएल के खिलाफ आंदोलन छेड़ने के साथ ही उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया जाएगा।
लाइन में फाल्ट आने से लीती क्षेत्र की संचार सेवा में व्यवधान आया है। फाल्ट पकड़ में आ गया है। मैं सेवा क्षेत्र में मौजूद हूं। जल्द संचार सेवा बहाल हो जाएगी।
हेमंत जोशी, एसडीओ बीएसएनएल बागेश्वर