बागेश्वर। जून महीने से वेतन का भुगतान नहीं होने से महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताई। आक्रोशित एएनएम ने सीएमओ कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। जल्द वेतन का भुगतान कराने और संगठन की अन्य समस्याओं का भी निदान करने की मांग की।
मातृ-शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ के बैनर तले महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने समस्याओं के विरोध में नारेेबाजी की। जिलाध्यक्ष मंगला बघरी ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ कार्यक्षेत्र में आने-जाने का खर्च वहन करना भारी पड़ रहा है। एएनएम ने कोविड वैक्सीनेशन की अनिवार्यता किए जाने पर वाहन की व्यवस्था करने, टीकाकरण के लिए पूर्व की भांति टीम का गठन करने और जरूरी सामग्री जुटाने, कोविड कार्यकाल के दौरान सभी संवर्ग में दी गई प्रोत्साहन राशि को महिला स्वास्थ्य कर्मियों को भी देने की मांग की।
कहा कि अगर समस्याओं का जल्द निदान नहीं किया गया तो एएनएम संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस मौके पर कौशल्या खेतवाल, बबीता गुंसाई, मंजू धपोला, मोहनी गोस्वामी, पार्वती खेतवाल, भागीरथी देवी, शांति देवी, मंजू पांडेय आदि मौजूद रहे।