बागेश्वर। जिला पंचायत के असंतुष्ट सदस्यों का आंदोलन जारी है। विपक्षी सदस्य नियोजन समिति की बैठक में पुलिस की ओर से की गई अभद्रता मामले में कार्रवाई नहीं होने और बजट वितरण में उनके क्षेत्रों की उपेक्षा होने से नाराज हैं। सदस्यों ने जल्द समस्याओं का निदान नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेेतावनी दी है।
जिपं की नियोजन समिति की बैठक में बजट अनुमोदन तो हुआ लेकिन उससे विपक्षी सदस्य संतुष्ट नहीं थे। जिसे लेकर विपक्षी सदस्य और एएमए के बीच वार्ता हो रही थी। विपक्षी सदस्यों का आरोप है कि इसी समय जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से अधिकारी को बंधक बनाने की बात कहते हुए वहां पुलिस बुलाई गई थी। कोतवाल और अन्य पुलिस कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की है। हालांकि जिला पंचायत की ओर से अभद्रता करने की बात को खारिज किया जा चुका है।
विपक्षी सदस्यों ने मामले में जांच के लिए डीएम और एसपी को पत्र भी लिखा था। हालांकि सदस्यों का कहना है कि उनके पत्र का संज्ञान नहीं लिया गया जिसके कारण वह आंदोलन को बाध्य हुए हैं। वहीं विपक्षी सदस्यों ने बजट वितरण में अनियमितता का मामला भी उठाया है।
इस मौके पर जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, जिपं सदस्य हरीश ऐठानी, सुरेश खेतवाल, वंदना ऐठानी, गोपा धपोला, इंद्रा परिहार, पूजा आर्या, रेखा देवी, रूपा कोरंगा आदि मौजूद रहीं।