04/11/2022, बागेश्वर: सरयू-गोमती तट पर स्थित श्मशान घाट के ऊपर से जा रहा बिजली का तार हटा लिया है। यह कार्रवाई विभाग ने तब की जब सामाजिक कार्यकर्ताओं की शिकायत पर डीएम ने विभाग को आदेश दिए।
लंबे समय से सरयू तट स्थित श्मशान घाट के ऊपर से ऊर्जा निगम का तार गुजर रहा था। तार के काफी ढीले होने से अंतिम संस्कार होने पर आग की तेज लपटें तार तक पहुंचतीं थी तथा पूरा तार गर्म होता था। लोगों को कभी भी इसके गिरने तथा उसके बाद होने वाली दुर्घटना के प्रति भय था। गत दिनों व्यवसायी बबलू जोशी ने इसकी शिकायत डीएम अनुराधा पाल से की जिस पर डीएम ने ऊर्जा निगम को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद विभाग चेता तथा उसने शुक्रवार को यह तार हटा दिया है। हालांकि विभाग का कहना है कि इस तार में करंट नहीं था तथा यह कई सालों से ऐसा ही पड़ा था जिसे डीएम के आदेश के बाद हटा दिया गया है।