11/10/2022, बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर परिसर पर महिला सशक्तीकरण और बाल विकास ने कार्यक्रम आयोजित किया। प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रेनू नगरकोटी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बालिकाओं से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा। मासिक धर्म और स्वच्छता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नंदा गौरा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना महिलाओं को सशक्त बना रही हैं। इसके अलावा वन स्टाप सेंटर के बारे में जानकारी दी। डॉ. सुमीता जोशी ने मासिक धर्म, स्वच्छता, अधिवक्ता अंजू पांडे ने वन स्टाप सेंटर पर महिला अधिकार, बाल विवाह, घरेलू हिंसा की जानकारी दी। प्रधानाचार्य रमेश चंद्र असवाल ने कहा कि वर्तमान में विशेष रूप से छोटी बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी होनी चाहिए। महिलाएं अधिकारों के प्रति सजग रहें। उनके साथ घटित अपराधों में कमी आएगी। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र कुमार ने किया। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कालेज पर छात्राओं का हीमोग्लोबिन चेक किया गया। इस मौके पर चंद्रकला राज आदि मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक