बागेश्वर। पुलिस लाईन बागेश्वर सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें सभी थाना, चौकी, पुलिस लाईन, व फायर सर्विस प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ एक सम्मेलन किया, जिसमें पुलिस कार्मिकों से उनकी विभागीय, व्यक्तिगत/पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा इस दौरान पुलिस कार्मिकों द्वारा बताई गई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए।

जिसके बाद बीते माह के अपराधों की समीक्षा की गयी तथा थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं/अभियोगों, शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारन्टों आदि का समय पर निस्तारण किये जाने और अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी एवं गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए जल्द ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही थाना प्रभारियों को थानों में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को नम्रता से सुनते हुए उन पर उचित कार्यवाही किये जाने के साथ-साथ ऑनलाईन प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी समय पर निस्तारण किये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वहीं वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऐप जैसे- ट्रेफिक आई एप, देवभूमि एप, लक्ष्य नशा मुक्त एप, गौरा शक्ति एप आदि व हेल्पलाईन न0-112, 1090 तथा साईबर क्राइम/ऑनलाईन धोखाधड़ी,कोविड-19 आदि के सम्बन्ध में आम जनता को जागरूक करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित
गोष्ठी में बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान शिवराज सिंह राणा क्षेेत्राधिकारी, अंकित कंडारी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, निरीक्षक स्था.अभि. इकाई बागेश्वर, प्रभारी निरीक्षक यातायात बागेश्वर, प्रभारी महिला हैल्प लाइन बागेश्वर,शिवराज सिंह बिष्ट पुलिस लाईन बागेश्वर, सभी थाना व चौकी प्रभारी, शाखा प्रभारी, प्रभारी फायर सर्विस बागेश्वर व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।