बागेश्वर। नगर में खुले शॉपिंग मॉल के विरोध में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मुखर हो गया है। व्यापार मंडल की जिला इकाई ने एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बागेश्वर जैसे छोटे नगरों में मॉल खुलने पर रोक लगाने और एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में ही मॉल खोलने की अनुमति देने की मांग की।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बबलू नेगी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर मॉल से हो रहे नुकसान की जानकारी दी। सीएम को भेजे पत्र में व्यापारियों ने कहा है कि बागेश्वर नगर की आबादी मात्र पच्चीस हजार है। अधिकतर दुकानदार किराए की दुकान लेकर बैंक लोन की मदद से कारोबार कर रहे हैं। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से अधिक आबादी वाले शहरों में ही मॉल खोले जाने या सभी छोटे व्यापारियों के लिए भी मॉल के समान कीमत में सामान उपलब्ध कराने की नीति बनाने को कहा। वहां जिला महामंत्री अनिल कार्की, नगर अध्यक्ष हरीश सोनी, संरक्षक नवीन लाल साह, महासचिव देवेंद्र अधिकारी, अशोक सिंह दफौटी आदि मौजूद रहे।
जीएसटी का पुतला फूंकेंगे व्यापारी
बागेश्वर। व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने जीएसटी दर बढ़ाने और छोटे व्यापारियों को भी जीएसटी के दायरे में लाने के विरोध में बृहस्पतिवार को जीएसटी का पुतला फूंकने का एलान किया है। उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बबलू नेगी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी, संरक्षक नवीन साह, जिला महामंत्री अनिल कार्की ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार ने व्यापारियों को जीएसटी के बोझ के तले दबा दिया है। मंगलवार को इसके विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा।