पहले से ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता पर मंहगाई का एक ओर बोझ बढ़ गया है। शनिवार को उत्तराखंड रोडवेज डिपो में यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ा। अब अल्मोड़ा से हल्द्वानी के सफर में यात्रियों को 40 रुपया अधिक खर्च कर 210 रुपये देने होगें। जबकि इससे पहले हल्द्वानी पहुंचने में यात्रियों को मात्र 170 रुपये खर्च करने पड़ते थे।
हालांकि टैक्सी समेत केएमओयू बसों में शनिवार को किराया नहीं बढ़ाया गया। लेकिन जल्द केएमओयू बसों में भी किराया बढ़ाने की तैयारी है। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने सार्वजनिक परिवहन किराया दरों में इजाफा कर दिया है। उत्तराखंड रोडवेज डिपो में शनिवार से बढ़ी हुई दरों पर यात्रियों को यात्रा करनी पड़ी।
जिससे पहले से मंहगाई से तस्त्र जनता के ऊपर और आर्थिक बोझ बढ़ गया है। रोडवेज बसों में किराया बढ़ने से खासकर कम आय वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल अल्मोड़ा से ही रोडवेज की 20 सेवाओं का संचालन किया जाता है। हर रोज सैकड़ो यात्री रोडवेज की बसों से दिल्ली, देहरादून, लखनऊ, चड़ीगढ़ समेत कई स्थानों की यात्रा करते है।
लेकिन ऐसे में अब किराया बढ़ने से आम जनता की मुश्किलें बढ़ गई है। हर जगह के लिए 50 से 100 रुपये तक अधिक खर्च करनें होगें।
वहीं विजय तिवारी, एआरएम ने बताया कि अल्मोड़ा से रोडवेज बसों में शनिवार से बढ़ा हुआ किराया लिया गया।