उत्तरकाशी जिला हाकम सिंह रावत के भर्ती घोटाले के बाद चर्चाओं में है तो उत्तरकाशी के ही एक ओर व्यक्ति ने सुकृति इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड कंपनी के 85 लाख रूपयों को हड़प लिया है। उत्तरकाशी के व्यक्ति नहीं कंपनी के गाजियबाद निवासी सचिन कुमार के साथ मिलकर 85 लाख रूपये हड़पने का षड़यंत्र रचा है। जिसके बाद सुकृति इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड कंपनी के निदेशक अंकुर त्यागी और पंकज राणा ने उत्तरकाशी और गाजियाबाद के दोनों व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने भी मामला लाखों में होने पर संबंधी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर दिया है।
सुकृति इन्फ्रा स्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड कंपनी के निदेशक अंकुर त्यागी एवं पंकज राणा ने तहरीर में पुलिस को बताया है कि उनके यहां काम करने वाले सचिन कुमार को कंपनी के वित्त संबंधी कार्यो के लिए हस्ताक्षर की अनुमति दी गई थी, किंतु जब कंपनी को उत्तरकाशी वरूणावत पर्वत पर किये गये कार्यो का भुगतान हुआ तो उत्तरकाशी के मनोज कुमार वर्मा ने सचिन कुमार के साथ मिलकर उनके कंपनी के 85 लाख रूपये मनोज कुमार के श्रीराम कन्ट्रेक्टर के खाते में स्थानांतरण कर दिये है। बैंक से स्टेटमेंट निकालने के बाद पता चला कि कंपनी के खाते से मनोज कुमार की कंपनी के जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी के खाते में उक्त धनराशि ट्राफंसर हुई है। कंपनी के निदेशक अंकुर त्यागी ने कहा कि जब मनोज कुमार वर्मा से उक्त धनराशि वापस मांगी गई तो लगातार बाते टालते गये। कहा कि 29 जुलाई को उक्त भुगतान पीडब्ल्यूडी उत्तरकाशी से हुआ तो 30 जुलाई तो उक्त धनराशि सड़यत्र रचकर मनोज कुमार वर्मा की कंपनी के खाते स्थानांतरण किये गये। कहा कि जब रूपया वापस मांगा जा रहा है तो दोनो व्यक्तियों द्वारा धमकी दी जा रही है। कहा कि मनोज कुमार वर्मा आरएसएस उत्तरकाशी से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि उनके द्वारा तहरीर में यह बात नहीं लिखी गई है। कोतवाली श्रीनगर के उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि उक्त मामले में मामला दर्ज कर दिया है, विवेचना चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर शिकायतकर्ताओं के रूपये वापस दिलाये जायेगे।
Tushar Kandpal
संपादक