देहरादून। खेलो इंडिया के तहत कार्ययोजना पर अधिकारी तत्काल कार्यवाही करें, इसको लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यह बात खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने समीक्षा बैठक के दौरान कही। कैबिनेट मंत्री आर्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खेल विभाग के तहत घोषाणाओं की स्थिति की जानकारी भी अधिकारियों से ली। इस दौरान उन्होंने खेल स्टेडियम बनाए जाने, विस्तारीकरण करने, स्टेडियम का नाम परिवर्तन करने, बालिका खेल स्कूल और विश्वविद्यालय खोले जाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन उत्तराखंड में होना है। इसके प्रस्ताव की स्थिति के संबंध अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। कहा कि प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बालिका खेल कालेज के उधमसिंह नगर में जमीन देख ली गई है। भूमि का परीक्षण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, निदेशक खेल जीएस रावत, अपर निदेशक युवा कल्याण आर. सी. डिमरी आदि मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक