बागेश्वर। गरूड़ बैजनाथ से कावड़ियों का एक जत्था निरंजन गिरी महाराज के नेतृत्व में बागेश्वर पहुंचा और गंगा आरती कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कांवड़ियों ने तांबे के बर्तन में जल भरा और बाबा बागनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान हर-हर गंगे और भोलेनाथ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। पूजा अर्चना के बाद कांवडियों का जत्था गरुड़ के लिए पैदल निकल गया। बताया गया कि इस जल को बैजनाथ मंदिर में अर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर साल उनके द्वारा यहां सरयू का जल ले जाया जाता है। महाराज ने बताया की सोमवार को चक्रव्रतेश्वर मंदिर में जल अर्पित किया जाएगा। इस मौके पर जगदीश जोशी, चंदन सिंह, कैलाश खुल्बे, बसंत कांडपाल, रवि बिष्ट, अंकित जोशी, नरेंद्र बोरा, लोकेश तिवारी, पवन कांडपाल, नवीन चंद्र आदि लोग मोजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक