बागेश्वर। जिला मुख्यालय पर दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग पूरी करने की अपील की गई। कहा गया कि जब कोरोनाकाल चल रहा था तब उनके द्वारा लगातार सेवाएं दी गयी और अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीजों की सेवा की गयी, लेकिन सरकार द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करने के बजाए बाहर का रास्ता दिखाया गया। कहा कि सरकार द्वारा लगातार उनकी मांगों की उपेक्षा की जा रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर मेघा परिहार, रेखा, पूजा कन्नौजिया, आनंद प्रसाद, गोविंद सिंह, हरीश मेहता, हरीश गिरी, संजय कन्नौजिया, सुरेश चंद्र आदि मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक