बागेश्वर। यहां चौरा-भैरूचौबट्टा मोटर मार्ग की बदहाली पर आज ग्रामीणों का पारा चढ़ गया और उन्होंने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए सड़क की दशा सुधारने की मांग की। कहा गया कि सड़क की दयनीय स्थिति के चलते हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बड़े-बड़े गड्ड़े होने से यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन संबंधित विभाग को सड़क की दुर्दशा नहीं दिखाई देती है। कहा कि लोग उक्त सड़क पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही उक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी ग्रामीण सड़कों पर उतर आयेंगे और एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर केशलाल, कमलेश चंद्र, गणेश चंद्र, सुशील कुमार, दिनेश चंद्र, जोगा राम, पंकज त्रिकोटी, हिमांशु आदि मौजूद रहे।