बागेश्वर। जनपद में इन दिनों गणेशोत्सव की धूम मची हुई है, हर तरफ भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। श्री राममंदिर गरुड़ में मंगलमूर्ति संगठन द्वारा आयोजित गणेशोत्सव में खासी संख्या में श्रृद्धालु पहुंच रहे हैं और प्रभु का गुणगान कर आशीर्वाद ले रहे हैं। गणेशोत्सव के मौके पर भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है। देर रात आयोजित भजन संध्या में मातृशक्ति व अनेक गणमान्य लोग पहुंचे। इस मौके पर भजन गायक कान्हा जोशी, गणेश पांडेय, प्रदीप गुरूरानी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस अवसर पर पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, डॉ. हेम चंद्र दुबे, डीके जोशी, किशन भंडारी, कैलाश चंद्र जोशी, जसवंत सिंह पांगती, केदार दत्त ने भजनों का आनंद लिया। आचार्य मनोज पांडे ने गणेश के महत्ता को बताया। मुख्य यजमान की भूमिका कैलाश खोलिया व इंदु खोलिया ने निभाई।
Tushar Kandpal
संपादक