बागेश्वर। सीनियर सिटिजन न्यास के पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी रीना जोशी से मुलाकात की। इस दौरान न्यास पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंटकर जिले में आने पर उनका भव्य स्वागत किया। वहीं पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी रीना को तमाम समस्याओं से अवगत कराया गया। पदाधिकारियों ने डीएम को बताया कि जिले में प्रचूर मात्रा में खड़िया है। यहां से खोदकर उसे हल्द्वानी आदि शहरों में ले जाया जाता है। अब तक इससे संबंधित एक भी उद्योग जिले में आज तक नहीं लगे हैं, जबकि न्यास लगातार इस मांग को विभिन्न मंचों पर उठाता रहा है। जिले में उद्योग लगेंगे तो यहां रोजगार के साधन बढ़ेंगे और पलायन पर भी लगाम लगेगी। इसके अलावा सीनियर सिटिजन की बैठक प्रशासन के साथ होती रहती है। इन बैठकों को कलेक्ट्रेट के बजाए तहसील सभागार में करने की भी मांग प्रमुखता से उठाई। जिलाधिकारी ने उन्हें हर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिया। इस मौके पर न्यास के अध्यक्षण रणजती बोरा, बालादत्त तिवारी, दिलीप सिंह खेतवाल, गोविंद भंडारी, इंद्र सिंह परिहार, मदन आगरी और नवीन लाल साह आदि मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक