बागेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज एंटी ड्रग्स क्लब द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान निबंध, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नशा ही सारे अपराधों की जड़ है। कहा कि आज तेजी से नशे की गिरफ्त में जा रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी आगे आना चाहिए और पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। कहा कि नशा युवाओं का भविष्य खराब तो करता है बल्कि युवाओं के शरीर में जहर भी घोलता है। प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह धपोला ने कहा कि महाविद्यालय के वातावरण को स्वच्छ और नशामुक्त रखना है जिससे समृद्ध समाज का निर्माण होगा। इस दौरान नशा मुक्त भारत शीर्षक के तहत हुई पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका, त्रिशा, श्वेता रानी, निबंध में श्वेता बिष्ट, निकिता धामी, हर्षिता तिवारी, भाषण में तनुजा पाठक, श्वेता, मनोज आर्य क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय रहे। इस दौरान डॉ. नेहा भाकुनी, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. शिखा पांडे, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. भगवती नेगी डॉ. अल्का कोली आदि मौजूद थे।
Tushar Kandpal
संपादक