बागेश्वर। आज यहां खबडोली स्थित कुकुड़ामाई मंदिर पहुंची जिलाधिकारी रीना जोशी ने मंदिर परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इससे पहले उन्होंने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर आर्शीवाद लिया। इस मौके पर उनके साथ प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बांगरी भी मौजूद रहे। उन्होंने मंदिर परिसर के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से तेजी से पर्यावरण दूषित हो रहा है उससे निपटने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। इस मौके पर मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि मंदिर जाने के लिए बने रास्तों को भी ठीक करने की कवायद शुरू हो गई है। जल्द मंदिर का भी सौंदर्यीकरण होगा। जल्द मंदिर को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाएगा, ताकि लोग यहां तक पहुंच सके और रोजगार के रास्ते भी खुलें।
Tushar Kandpal
संपादक