बागेश्वर। यहां एसबीआई तिराहे के पास हार्डवेयर की दुकान पर बुधवार को अचानक आग धधक गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान अग्निकाण्ड की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। हांलाकि आसपास के व्यापारियों की मदद से आग पर पहले ही काबू पा लिया गया। इस अग्निकाण्ड में लाखों रूपए के सामान के जलने का अनुमान लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार एसबीआई तिराहे के पास स्थित कांति लाल साह की हार्डवेयर की दुकान है। विगत दिवस अचानक दुकान में धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग धधक गयी और विकराल रूप ले लिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। आग की खबर से आसपास के व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए और दमकल विभाग के पहुंचने से पहले पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया। दुकान स्वामी कांति लाल साह ने बताया कि दुकान में अचानक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते दुकान में रखा सामान जलने लगा। आसपास के व्यापारियों और अन्य लोगों ने पानी की व्यवस्था कर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि हादसे में आठ से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
Tushar Kandpal
संपादक