बागेश्वर। जिला फुटबाल एसो. की ओर से आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे क्वार्टर फाइनल में हार्मियंस की टीम ने बाजी मारते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले मोहित भंडारी स्मृति ओपन पुरुष जिला स्तरीय नाइन ए साइड फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल हार्मियंस और कठायतबाड़ा एफसी के बीच खेला गया। हार्मियंस की टीम ने शुरूआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। हार्मियंस के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक आठ गोल दाग दिए। निर्णायक नितेश वर्मा, आकाश कुमार, चेतन नगरकोटी थे। मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, विशिष्ट अतिथि रमेश दानू, प्रदीप गढ़िया, नवीन रावल, भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राजेंद्र परिहार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुल्तान खान ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। वहां पर एसोसिएशन के सचिव ललित कनवाल, नीरज पांडेय, शुभम साह, आकाश कुमार, विजय रावत, कमल रावल, भरत साह, उमेश आदि थे।
Tushar Kandpal
संपादक