बागेश्वर। मंगलवार को मीट व नाई की दुकान खुलने का विरोध करते हुए आज विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ईओ को ज्ञापन सौंपकर साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान बंद करने की मांग की गई।
इससे पहले आज विहिप कार्यकर्ता नगर पालिका पहुंचे। यहां आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि मंगलवार को मीट तथा नाई की दुकानों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है, लेकिन कई दुकानदार चोरी-छिपे दुकान खोलकर कारोबार कर रहे हैं, जो सरासर गलत है। कहा गया कि आज अधिकांश जगहों पर मीट व नाई की दुकानें बंद रहती हैं लेकिन यहां नियम के बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे कारोबार कर रहे हैं, जिससे उनकी आस्था को ठेस पहुंच रही है। कहा गया कि ऐसा किसी भी सूरत मंे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर शेर सिंह मलड़ा, हितेंद्र धपोला, नवीन रौतेला, कुंदन टंगड़िया, योगेश तिवारी, यश पांडे, सूरज नेगी, योगेश आदि मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक