बागेश्वर। एक ही महीने का राशन मिलने से गुस्साए नारायण देव वार्ड के लोगों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान वार्ड के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दो माह का राशन उपलब्ध कराने की मांग की। इससे पहले सभासद बबीता पांडे के नेतृत्व में वार्ड के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन मंे वार्ड के लोगों ने कहा कि उनके वार्ड के गल्ला विक्रेता द्वारा जून और जुलाई का राशन बांटा जाना था, लेकिन वह एक ही महीने का बांट रहा है। पूछने पर उनका कहना हे कि उन्हें एक हीने का राशन मिला है और वह एक ही महीने का बांटेंगे, जबकि पूर्व में वह दो-दो महीने का ही राशन बांटते आए हैं। उन्होंने पूर्ति विभाग से गल्ला विक्रेता को दो महीने का राशन उपलब्ध कराने की मांग की है। इस मौके पर राजेश पांडे, दीपक सिंह, नीता पांडे, भावना पांडे, मीरा, नीमा आदि मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक