बागेश्वर। अंकिता हत्याकाण्ड के बाद प्रदेशभर में पुलिस द्वारा होटल, रेस्तरां और रिजॉर्ट्स में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में कपकोट पुलिस ने होटलों में छापेमारी करते हुए व्यवस्थाओं को देखा। गौरतलब है कि शासन के आदेश पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने होटल, रिजार्ट, होमस्टे, विश्राम गृह आदि में चेकिंग कर रहे है। कपकोट में विभिन्न होटलों में छापेमारी की गई। हालांकि किसी प्रकार की अनियमितता उजागर नहीं हुई है। होटल संचालकों को हिदायत दी गयी कि होटल में आने-जाने वाले लोगों का विवरण प्रतिदिन नियमित रूप से आगंतुक रजिस्टर में अंकित करेंगे। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचित देंगे। होटलों में नियुक्त स्टाफ का पुलिस सत्यापन कराने, सीसीटीवी कैमरे चालू स्थिति में रखने को कहा गया। भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस दौरान सीओ अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी आदि मौजूद थे।
Tushar Kandpal
संपादक