बागेश्वर। पहाड़ों पर बारिश लगातार आफत बनकर बरस रही है। बारिश के चलते लगातार हो रहे भूस्खलन ने जिंदगी की रफ्तार कम कर दी है। अधिकांश सड़कें बंद होने के चलते यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है और लोगों को आवाजाही करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बागेश्वर की बात करें तो यहां बारिश के बाद अभी भी छह सड़कें बंद हैं, जिसके चलते यहां के निवासियों को खासी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि कई जगहों पर लोग जान जोखिम में डालकर यातायात करने को मजबूर हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार बागेश्वर-दफौट, कपकोट-पिंडारी, सौंग-खलीधार, भयूं-गडेरा, डंगोली-सैलानी, कपकोट-कर्मी मोटर मार्ग बंद है। उधर प्रशासन द्वारा लगातार सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है, लेकिन बारिश के चलते खासी दिक्कतें आ रही हैं।
Tushar Kandpal
संपादक