बागेश्वर। जिले में आफत की बारिश लगातार जारी है, यहां पल-पल बदल रहे मौसम ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। बारिश के चलते भूस्खलन हो रहा है, जिससे अब भी कई मार्ग बंद पड़े हैं। मार्ग बंद होने से लोगों को आवाजाही करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि कई जगहों पर लोग जान जोखिम में डालकर यातायात करने को मजबूर हैं। उधर बारिश के चलते नदियों का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते नदियों के आसपास बसे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते जनपद के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का संकट भी बना हुआ है। जिला आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर-दफौट, सौंग-खलीधार, बड़ी पन्याली तथा रिखाड़ी मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है।
Tushar Kandpal
संपादक