गरुड़। आज यहां उड़खुली स्थित राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल में छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए और लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की अपील की गई। इस मौके पर ग्रामीणों ने भी स्कूल के प्रयास की सराहना की और वृक्षोरापण अभियान में जुड़ने की बात कही। इससे पहले प्रधानाध्यापक शंकर टम्टा के नेतृत्व मंे छात्र एकत्रि हुए और देवदार, सुरई, बांज, बुरांश, अकेसिया, सिल्वर ऑक, फलदार पौधे व फूलों को रोपित किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक टम्टा ने कहा कि सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए और अधिक से अधिक पौधरोपण कर प्रकृति को हरा-भरा रखने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर अध्यापक उमेश जोशी, दीप कोहली, निर्मला आर्य, सुरेश चंद्र, नंदी देवी, उमा देवी, सहित विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष महेश चंद्र व अभिभावक मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक