बागेश्वर। यहां जगथाना गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उडियार में स्थायी शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में स्थायी शिक्षक नहीं होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा एक व्यवस्था के तौर पर एक शिक्षक नियुक्त किया था, लेकिन अब उनका मूल विद्यालय लौटने की खबर सामने आ रही है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी से इस समस्या समाधान करने की मांग की है। बीईओ को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक एक साल के चिकित्सा अवकाश पर हैं। उनके स्थान पर विभाग ने एक अस्थायी शिक्षक भेजे गए थे, वे भी अक्सर बीमार रहते हैं। अब उनके भी मूल विद्यालय या अन्यत्र जाने की बात हो रही है। कहा कि अगर वह भी चले गए तो विद्यालय शिक्षक विहीन हो जाएगा। ग्रामीणों ने कि शिक्षक की कमी के चलते लगातार स्कूल की छात्र संख्या कम होती जा रही है। वर्तमान में केवल 13 बच्चे ही यहां पढ़ रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ग्रामीण भजन सिंह, गंगा सिंह बसेड़ा, खड़क सिंह, प्रकाश सिंह, दुर्गा देवी, जसोद सिंह, नारायण सिंह, मदन सिंह, भूपाल सिंह, धरम सिंह, भीम सिंह आदि ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए स्कूल में जल्द स्थायी शिक्षक तैनात करने की मांग उठाई है।
Tushar Kandpal
संपादक