बागेश्वर। यहां बिलौना पुल के पास एक स्कूली छात्रा ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। इसकी सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल छात्रा की तलाश में पुलिस, एसडीआरएफ और दमकल विभाग के कर्मी रेस्क्यू कर रहे हैं। उधर मौके पर खासी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हुए हैं और हर कोई अनहोनी की आशंका के चलते परेशान हैं। उधर पिछले दिनों हुई बारिश के चलते सरयू नदी उफान पर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा ने जो ड्रेस पहनी थी उससे स्पष्ट है कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ती है। वह किसी जीप में बागेश्वर आई और चालक को किराया देने के बाद पुल में जाकर कूद गई। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन छात्रा कहां की है अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Tushar Kandpal
संपादक