बागेश्वर। अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है। इस दौरान गुस्साए कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की बात कही। कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही कर्मियों ने चेताया कि मांगों को मनवाने के लिए अगर उन्हें सड़क पर उतरना पड़ेगा तो वह इससे भी पीछे नहीं हटेंगे। कहा कि सरकार द्वारा उनकी जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कलेक्ट्रेट परिसर में आंदोलन पर बैठे कर्मियों ने कहा कि उनके आंदोलन को तीन महीने से अधिक का समय हो गया हैए लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर बलवंत सिंह, सुरेश चंद्र, संजय कन्नोजिया, हरीश गिरी, पूजा कन्नोजिया आदि मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक