बागेश्वर। प्राथमिक विद्यालय से शिक्षक के स्थानांतरण पर लोगों का पारा चढ़ गया और आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने शिक्षा विभाग के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
बता दें कि रा. प्रा. वि. घटगाड़ के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद का स्थानांतरण हो गया है। जैसे ही यह बात बच्चों के अभिभावकों को चली तो वह आक्रोशित हो उठे। अभिभावकों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर शिक्षक प्रसाद के स्थांतरण को रोका नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। कहा कि वह अपने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अभिभावकों ने जिला मुख्यालय पर इसको विरोध में जोरदार नारेबाजी भी की।
Tushar Kandpal
संपादक