बागेश्वर। शहर में जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साप्ताहिक बंदी के दिन रविवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य छह दिन नगर में लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ता है। जाम के कारण वाहन संचालक तो परेशान रहते ही हैं आम नागरिकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यहां मालरोड, कांडा रोड के साथ ही कठायतबाड़ा रोड में कई बार जाम लगा। कठायतबाड़ा रोड में भराड़ी टैक्सी स्टेंड के पास काफी देर तक जाम लगा रहा। नगर की संकरी सड़कों में लगने वाले जाम से निपटने में पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ती है।
Tushar Kandpal
संपादक