बागेश्वर। रानीखेत में होने वाली अग्निवीरों की भर्ती के लिए जनपद के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं ने इसके लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। युवा वर्ग जरूरी कागजात तैयार करने के साथ ही सड़कों पर पसीना बहाते दिख रहे हैं। बता दें कि करीब तीन साल के इंतजार के बाद युवाओं को एक बार फिर देश सेवा का मौका मिल रहा है, जिसके लिए युवा पूरी तरह तैयारी में जुटे हुए हैं। इन दिनों तहसील में और पुलिस थाने में जाकर जरूरी कागजात बना रहे हैं। तहसील परिसर में सुबह से ही युवा अपने स्थायी, जाति, आय प्रमाण पत्र के साथ अन्य कागजों को बनाने में जुटे रह रहे हैं। युवाओं का कहना है कि उन्हें देश सेवा के लिए चार साल क्या चार दिन भी मिलेंगे तो वह करेंगे। इस दौरान सुबह-शाम युवा सड़कों पर दौड़कर खूब पसीना बहा रहे हैं। वहीं एग्जाम के लिए भी खासी तैयारी की जा रही है।
Tushar Kandpal
संपादक