बागेश्वर। प्रदेशभर में जीएसटी के विरोध में व्यापारी सड़कों पर उतर रहे हैं इसी क्रम में बागेश्वर में भी व्यापारियों ने जीएसटी का विरोध किया और नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार और वित्तमंत्री का पुतला दहन किया। इससे पहले व्यापारी एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए, यहां उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी के नेतृत्व में जीएसटी की दरों में वृद्धि के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा गया कि जीएसटी की दरों को बढ़ाकर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे न केवल व्यापारी बल्कि आम जनता भी प्रभावित हो रही है। कहा कि केंद्र सरकार ने दूध, दही, लस्सी में पांच प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है। कहा कि कोरोना के चलते व्यापारी पहले से ही परेशान है ऐसे में जीएसटी की दर बढ़ाकर केन्द्र सरकार व्यापारियों की कमर तोड़ने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान मनीष जखवाल, अनिल कार्की, कवि जोशी, अनुज साह, देवेंद्र अधिकारी, दयाल पांडेय, अक्षित जखवाल, लक्की जीना, सुनील पांडेय, विजय गढ़िया, गुड्डू हरड़िया, पंकज परिहार, भगवत रावल, बबलू जोशी, रमेश दानू आदि शामिल थे।
Tushar Kandpal
संपादक