कौसानी। आज यहां कौसानी-गरूड़ मोटर मार्ग स्थित बुरांश होटल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एक आल्टो कार संख्या यूके 01-टीए-3816 गरुड़ से कौसानी की तरफ जा रही थी। तभी कौसानी के निकट बुरांश होटल के समीप अनियन्त्रित हो कर सड़क से 15 मीटर नीचे गिर गई। जिसमें सवार 42 वर्षीय संजय कुमार पुत्र मदन मोहन, 32 वर्षीय दिवाकर पुत्र मदनमोहन निवासी तोतालसिलिंग सोमेश्वर तथा 35 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी कौसानी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया तथा वहां से उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Tushar Kandpal
संपादक