बागेश्वर। जनपद में आने वाले बाहरी लोगों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने समेत तमाम मांगों को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और जिले की तमाम समस्याएं बताईं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप जल्द समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि इन दिनों बाहरी क्षेत्र से कई लोग फेरी लगाने के बहाने जिले में आ रहे हैं। इस कारण चोरी की घटननाएं भी बढ़ रही है। ऐसे लोगों का शत-प्रतिशत सत्यापन करने, स्मैक तस्करों व चरस तस्करों पर अंकुश लगाने तथा नगर से चार किमी दूर मीट मार्केट स्थापित करने की मांग की। इस मौके पर विजय परिहार, वरुण कुमार, पूरन रावत आदि शामिल थे।
Tushar Kandpal
संपादक