बागेश्वर। चार साल बाद भी सड़क का निर्माण पूरा न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दुग-नाकुरी के करुली बैंड से बिजौरिया तक चार साल बाद भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है, जिससे न केवल ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इससे शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस दौरान जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की। इससे पहले ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन करते हुए कहा गया कि वक्ताओ ने कहा कि करुली बैंड से उकने गांव के लिए सड़क 2019 में स्वीकृत हुई। इसका ठेका आनंद दानू के नाम था और उन्होंने इस काम को करने के लिए हेमंत खेतवाल को दिया। चार साल बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। कई बार इस मामले को विभाग को बताया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। कहा गया कि फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया था लेकिन तब अधिकारी गांव आकर जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दे गए, इसके बाद उन्होंने मतदान में भाग लिया लेकिन चुनाव संपन्न हुए भी अब पांच महीने हो गए हैं फिर भी सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ। इस मौके पर एच सिंह, सरस्वीत देवी, बालकृष्ण पांडे, सुरेश जोशी, गोपाल राम, जीवन रात, गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक