बागेश्वर। बिजली संकट गहराने से घिरोली गांव के लोगों की समस्याएं बढ़ गयी हैं। एक महीने से बिजली का संकट का झेल रहे ग्रामीणों का सब्र का बांध आज टूट गया और उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसडीओ का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने एसडीओ एसएस भंडारी का घेराव करते हुए बताया कि एक महीने से गांव में बिजली संकट गहराया हुआ है, लेकिन प्रशासन की तरफ से इस समस्या के समाधान नहीं किया जा रहा है। कहा कि बिजली विभाग की उदासीनता के चलते लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि बिजली संकट गहराने से जहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। यही नहीं कोरोनाकाल के बाद आज भी कई कंपनियांे द्वारा वर्क फ्रॉम होम करवाया जा रहा है, लेकिन बिजली न आने से कोई काम नहीं कर पा रहे हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही बिजली समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर जसवंत भाकुनी, दीपक खेतवाल समेत कई ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक