बागेश्वर। जनपद में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है। बारिश और भूस्खलन के चलते जिले में दस से अधिक मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं, जबकि नदियों के उफान पर आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। सड़कें बंद होने के चलते लोगों को आवाजाही करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर-दफौट, काफलीगैर-खौलसीर, कमेड़ीदेवी-झांकरा, सौंग-खलीधार, भानी-हरसिंग्याबगड़, पोथिंग-शोभाकुंड, कपकोट-पिंडर, बालीघाट-दोफाड़, कपकोट-कर्मी तथा शामा-नाकुड़ी मार्ग बारिश के चलते बंद हो गए हैं, जिन्हें खोलने का कार्य लगातार जारी है। वहीं बारिश के चलते गरुड़ क्षेत्र के सिटोली, माल्दे, नौघर, बिमोला, पचना, बड़ेत, मोतिस्यारी, भगरतोला, देवनाई, कोलतुलारी गावों मै देर रात से बिजली नहीं है। बिजली के अभाव में ग्रामीण परेशान हैं।
Tushar Kandpal
संपादक