बागेश्वर। जनपद में लगातार हो रही बारिश से दुश्वारियां बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर भूस्खलन होने से सड़क मार्ग अवरूद्ध हुए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है। बारिश के साथ आंधी-तूफान ने भी लोगों में दहशत का माहौल बनाया है। आज सुबह-सुबह कपकोट तहसील के कपकोट-तेजम मार्ग स्थित सीरी के पास एक विशालकाय पेड़ गिरकर मुख्य सड़क पर गिर गया, जिसके चलते यातायात बाधित हो गया। सबसे अधिक परेशानी शिक्षकों को स्कूल जाने में हुई। हांलाकि बाद प्रशासन ने मौके पर जेसीबी भेजकर मार्ग खोला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। उधर बारिश के चलते नदिया भी उफान पर हैं।
उधर मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है। विभाग के मुताबिक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के कुछ स्थानों पर बुहत भारी बारिश हो सकती है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Tushar Kandpal
संपादक