राजकीय महाविद्यालय कपकोट में एमए में मात्र चार विषयों का संचालन हो रहा है। नए विषय स्वीकृत नहीं होने से छात्र-छात्राओं को बागेश्वर या अन्यत्र जाना पड़ता है। छात्र संगठन एनएसयूआई ने विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए महाविद्यालय में नए विषय संचालित कराने की मांग की है।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. नीता साह के माध्यम से सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन भेजा। छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन में कहा कि महाविद्यालय में वर्ष 2019 से हिंदी साहित्य, गृह विज्ञान, संस्कृत और चित्रकला विषयों का ही संचालन किया जा रहा है। बीए की पढ़ाई करने के बाद इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र सहित अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को दूसरे महाविद्यालयों में जाना पड़ता है।
कई विद्यार्थियों की आर्थिक हालत सही नहीं होने के कारण उन्हें कॉलेज छोड़ना पड़ जाता है। छात्र-छात्राओं ने कुलपति से जल्द महाविद्यालय में बीए में संचालित हो रही सभी विषयों को स्वीकृति देने की मांग की। विद्यार्थियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। वहां रजनी कुंवर, कमलेश गढ़िया, डॉली मेहता, गौरव गढ़िया, तारा कोरंगा, लीला कन्याल, गीता गढ़िया आदि मौजूद रहे।