बागेश्वर। आज यहां तहसील परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कई लोग अपनी-अपनी समस्याओं लेकर पहुंचे थे। इस दौरान बिजली, पानी और सड़क की समस्याएं प्रमुखता से उठीं। फरियादियों ने नगर में दिनभर में कई बार बिजली जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ऊर्जा निगम से बारिश से पहले लॉपिंग कार्य करने की मांग की। वहीं इस मौके पर जल संस्थान से नियमित पानी की आपूर्ति करने और स्वच्छ जल देने की मांग भी उठाई गयी। समस्याओं को सुनने के बाद जिलाधिकारी रीना जोशी ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिए। जिलाधिकारी जोशी ने कहा कि तहसील दिवस पर आई सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण होना चाहिए, इसके लिए अधिकारी अभी से तैयारी कर लें। कहा कि जनता की हर समस्या का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वहीं कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। इस दौरान एसडीएम हरगिरी, डीएफओ हिमांशु बागरी, डीडीओ संगीता आर्या, तहसीलदार दीपिका आर्या समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Tushar Kandpal
संपादक