बागेश्वर। पहाड़ की शांत वादियों में एक बार फिर चोरों का आतंक शुरू हो चुका है। यहां भराड़ी बाजार में चोरों ने एक दुकान का दरवाजा तोड़कर हजारों रुपये के मोबाइल उड़ा लिए। उधर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है और व्यापारियों ने चोरी का शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की है।
भराड़ी बाजार में मोबाइल की दुकान चलाने वाले त्रिभुवन सिंह दानू सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। वह नगर से कुछ दूरी पर बमसेरा में रहते हैं। सुबह उनके पड़ोसी दुकानदार ने करीब सात बजे उन्हें फोन पर दुकान का दरवाजा टूटा होने की सूचना दी। वह फौरन दुकान पर आए तो देखा कि पीछे का दरवाजा तोड़ा गया है। दुकान का निरीक्षण करने पर अंदर काफी सामान बिखरा था और कई मोबाइल फोन गायब मिले। दुकानदार दानू ने बताया कि करीब 30 मोबाइल फोन चोरी हुए हैंए इनकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है। सूचना पर पुलिस ने मुआयना किया। उधर चोरी की घटना से व्यापारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। व्यापारियों ने नगर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग को लेकर बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों का कहना था कि नगर क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। यही नही व्यापारियों ने पुलिस से असामाजिक तत्वों पर भी नकेल कसने की मांग की है।
Tushar Kandpal
संपादक