बागेश्वर। आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान डीएम जोशी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे गर्भवती महिलाओं का समय पर टीकाकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि हाईरिस्क वाली गर्भवतियों को प्रसव से पूर्व ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा लें ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी से आसानी से निपटा जा सके। कहा कि गर्भवतियों का शतप्रतिशत पंजीकरण कराएं, नियमित जांच और टीकाकरण भी होगा। कैल्शियम और जरूरी दवाओं की कमी नहीं होगी। संस्थागत प्रसव को बढ़ाना है। आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता महिलाओं को जागरूक करेंगी। जिला स्तर पर गर्भवती महिलाओं का डाटा आदि की निगरानी होगी। डॉक्टर काउसलिंग करेंगे। आरबीएसके की टीम नियमित रोस्टर बना ले। स्कूलों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। गंभीर बीमारी से ग्रस्त बच्चे का उपचार होगा। मेंटल हेल्थ और राष्ट्रीय तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रमों का काउंसलर का प्रचार-प्रसार करेंगे। उन्होंने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। सीएमओ डॉ. सुनीता टम्टा ने बताया कि 1880.47 लाख रुपये की धनराशि अनुमोदित है। नए कार्यों के लिए 226.84 लाख रुपये हैं। डीएम ने जिला अस्पताल और कांडा में डेंटल चेयर का प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।
Tushar Kandpal
संपादक