बागेश्वर। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी विगत दिवस बागेश्वर पहुंचे। यहां पहुंचने पर वह सबसे पहले बागनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने जिला न्यायालय का निरीक्षण किया। मुख्य न्यायाधीश सांघी का जिजा जजी परिसर पर जिला बार एसोसिएशन ने स्वागत किया और उन्हें बागनाथ मंदिर की फोटो भेंट की। एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद भट्ट ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश का यह निजी दौरा था। उन्होंने बताया कि मुख्य न्यायाधीश बैजनाथ मंदिर भी जाएंगे। उनके साथ परिजन भी हैं। वह कौसानी से प्रकृति का आनंद भी लेंगे। इस दौरान जिला जज शंहशाह दिलवर दानिश, सीनियर डिविजन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह, अधिवक्ता हरीश जोशी, मनोज जोशी, दर्शन कठायत, राजेश रौतेला, पंकज धपोला, चंदन ऐइानी, दिग्विजय जनौटी आदि मौजूद थे।
Tushar Kandpal
संपादक